Illustrator क्या है तथा इसके क्या उपयोग है।

प्यारे दोस्तों हम आपको Illustrator के बारे में ज्ञान देंगे जिससे की आप ये समझ पाएंगे की Illustrator क्या है तथा इसका क्या उपयोग है,
तो हम शुरू करते है, सबसे पहले तो हम यह जान लेते है की इलस्ट्रेटर एक सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग कर के हम अच्छे से अच्छे आकृति मेरे (शेप) को बना सकते है, इसका उपयोग साधारण तोर पे इमेज को संपादित करने तथा उसको संशोधित करने के लिए करते है।
मेरे प्यारे दोस्तों अगर आप जानना चाहते है इलस्ट्रेटर क्या हैं तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंग।
अगर आप इलस्ट्रेटर के बारे में जानना चाहते है तो इससे पहले आपको थोड़ी सी जानकारी ग्राफ़िक्स डिज़ाइन के बारे में भी जानना होगा।
ग्राफ़िक्स डिज़ाइन क्या है। ग्राफ़िक्स डिज़ाइन के कितने प्रकार है। ग्राफ़िक्स डिज़ाइन में हम कौन से सॉफ्टवेयर को सीखते है। तथा आप ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर कैसे बन सकते है। इसकी आपको थोड़ी सी जानकारी होनी चाहिए तब जाके आपको इलस्ट्रेटर पूरी समझ में आएगी।

इलस्ट्रेटर एक ग्राफिकल सॉफ्टवेयर है जिसके उपयोग से हम ग्राफ़िक्स के सामग्रियों को बनाते है, जैसे लोगो बनाना, ब्रोचर बनाना, पम्पलेट बनाना, इमेज एडिटिंग करना, UxUI डिज़ाइन करना, वेबसाइट टेम्पलेट बनाना, और भी बहुत सारी ग्राफ़िक्स के काम को आप कर सकते है।

इलस्ट्रेटर एक विश्वअस्तर पर उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग लगभग प्रत्येक कंपनी में किया जाता है। क्युकी आजके इस दौर में प्रत्येक कंपनी अपनी विभिन्न उत्पाद (प्रोडक्ट) को लोगो तक पहुँचाना चाहती है वो चाहे सोशल मीडिया के द्वारा या फिर बिज्ञापन के द्वारा। उस बिज्ञापन और सोशल मीडिया पोस्ट को बनाने के लिए हम इलस्ट्रेटर का उपयोग करते है। विश्व में जितनी भी आकृतिया है उसे हम इलस्ट्रेटर से बना सकते है। यदि आप चाहते है आप अपने मन मुताबिक आकृति बनाना तो आप इसके उपयोग से आसानी से बना सकते है। क्योंकी ये बहुत ही शक्तिशाली सॉफ्टवेयर है, इसके बिना ग्राफ़िक्स डिज़ाइन अधूरी मणि जाती है।

महत्वपूर्ण रूप से इलस्ट्रेटर का बहुत उपयोग होता है, अगर आप एक सफल ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर बनना चाहते है तो आपको इसकी जरुरत हो सकती है वैसे तो और भी सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग हम लोग करते है डिज़ाइन बनाने के लिए जैसे कोरलड्रॉ फोटोशॉप और इंडेसिग्न इन सब सॉफ्टवेयर का भी उपयोग करते है। लेकिन इलस्ट्रेटर थोड़ा ज्यादा लोकप्रिय है। इसके टूल बहुत ही आसान है (जिसका उपयोग कर के हम अपने डिज़ाइन को बनाते है)

इलस्ट्रेटर का उपयोग।

इलस्ट्रेटर का उपयोग हम किसी भी रूप में कर सकते है जैसे की अगर आपको लोगो बनाने के लिए यदि आप किताब का डिज़ाइन करना चाहते या फिर आप चाहते है ब्रोचर बनाना, Pamplete, UxUi design, Web Templete, App Design, इन सब में आप इलस्ट्रेटर का उपयोग कर सकते है, इलस्ट्रेटर से हम किसी भी डिज़ाइन को बना सकते है वो चाहे कितना भी भरी डिज़ाइन क्यों ना हो।
इलस्ट्रेटर का उपयोग आप अपने निजी जीवन में कर सकते है जैसे अगर आपको बर्थडे कार्ड, मैरिज कार्ड, विजिटिंग कार्ड, इमेज एडिटिंग, कर्त्तों इमेज, करैक्टर इमेज, पेंसिल ड्राइंग, या फिर आप ड्राइंग करना चाहते है तो इलस्ट्रेटर आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है क्युकी इलस्ट्रेटर से आप एक अच्छा ड्राइंग बना सकते है।

इलस्ट्रेटर के फायदे क्या है।

इलस्ट्रेटर के विभिन्न प्रकार के फायदे है जैसे की
इलस्ट्रेटर के मदद से आप किसी भी प्रकार के डिज़ाइन को बना सकते है जैसे लोगो पम्पलेट ब्रोचर, बुक, होडिंग्स, फ्लायर, सोशल मीडिया पोस्ट इत्यादि।
इलस्ट्रेटर को शिखना आसान है दूसरे सॉफ्टवेयर के मुकाबले।
इसका उपयोग प्रत्येक कंपनी में किया जाता है।
इसके उपयोग से आप अच्छे से अच्छे डिज़ाइन को बना सकते है।
अगर आपने इलस्ट्रेटर को अच्छे से सीख लेंगे तो आप एकअच्छी जॉब को प्रापत कर सकते है।
इलस्ट्रेटर से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
इलस्ट्रेटर से आप किसी भी विज्ञापन को बना सकते है।
अगर आप प्रिंट से ज़ुरा हुआ काम करना चाहते है तो आप कोरलड्रॉ से अच्छे से कर सकते है। जिसे फ्लेक्स प्रिंटिंग बोर्ड प्रिंटिंग बैकड्रॉप इत्यादि

इलस्ट्रेटर से घर बैठे पैसा कैसे कमाए।

यदि आप इलस्ट्रेटर के अच्छे ज्ञाता बन जाते है यानि की आप इलस्ट्रेटर को अच्छे से सिख जाते है तो आपके पास बहुत सारी लोगो के प्रस्ताव आने लगते है, जैसे की आप जिस कंपनी में काम करते हो वहा पे किसी को अगर आपकी जरुरत होगी तो वो आपको अपना काम दे सकते है क्युकी हर किसी को कुछ ना कुछ करवाना होता जैसे उनके जन्मदिन पे आप उनके लाइन बर्थडे कार्ड बना सकते है या फिर आप उनके लिए सोशल मीडिया पे आप कुछ कर सकते है या फिर आप ऑनलाइन बहुत से फ्रीलांसिंग वेबसाइट को ढूंढ सकते है जहा पे हजारो काम डिज़ाइन से सम्बंधित आती रहती है वहा पे आप अपने काम को ढूंढ सकते है। जैसे फ़ीवरर, ुपवर्क, freelancrcom इत्यादि।

इलस्ट्रेटर को कैसे सीखे।

इलस्ट्रेटर को सीखना आसान है लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। सबसे पहले आपको एक कंप्यूटर लेना होगा जिसका रेम और प्रोसेसर थोड़ा अच्छा हो। फिर आपको इस सॉफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इन्टॉल करना करना होगा। आप इसका क्रैक भी इनस्टॉल कर सकते है इस वेबसाइट के मध्यम से (getintop। कॉम) फिर आपको कोई इंस्टिट्यूट ज्वाइन करना होगा या फिर आप अदम्य या फिर ऑनलाइन किसी भी कोर्स के मदद से आप इसे सिख सकते है। और एक अच्छा माधयम है (यूट्यूब) जिसके मदद से आप अच्छे से फ्री में सिख सकते है इसके लिए आपको वीडियो को यूट्यूब से ढूंढ के निकलना होगा।

इलस्ट्रेटर और करेलड्रा में क्या समानता है।

इलस्ट्रेटर और कोरलड्रॉ दोनों अलग अलग सॉफ्टवेयर है लेकिन इसके टूल में आपको समानता देखने को मिल सकता है,
करेल और इलस्ट्रेटर से आप किसी भी ग्राफ़िक्स से सम्बंधित काम को कर सकते है,
दोनों का काम लगभग सामान है, दोनों के उपयोग से आप एक जैसा काम कर सकते है,
जैसा की आपको पता होगा करेलड्रा और इलस्ट्रेटर दोनों अलग अलग कंपनी का है, लेकिन इसके काम को आप सामान रूप से देख सकते है यदि आप logo बनाना चाहते है तो आप दोनों से बना सकते है, दोनों के काम करने का तरीका भी लगभग सामान है, लेकिन आपको इनके इंटरफ़ेस में बदलाव देखने को मिलेगा। करेलड्रा का इंटरफ़ेस कुछ अलग है और इलस्ट्रेटर का इंटरफ़ेस अलग है, दोनों के कुछ टूल सामान देखने को मिल सकते है, दोनों के कीबोर्ड शॉर्टकटकीय अलग अलग है

About hindiforest

Check Also

कोरलड्रॉ क्या है तथा इसके क्या उपयोग है।

मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको कोरेलड्रा के बारे में जानकारी देंगे। कोरेलड्रा एक वेक्टर …

Leave a Reply