Gmail क्या है।

जीमेल क्या है।

प्यारे दोस्तों इस अध्याय में हम जानेंगे जीमेल क्या है तथा मेल यानि की सन्देश क्या है, तो हम सुरु करते है।
जीमेल यानि जिसको हम ईमेल से भी जानते है यह एक गूगल का प्रोडक्ट है जिसका उपयोग हम एक से दूसरे को सन्देश भेजने के लिए उपयग में लेते है। जीमेल तथा मेल को आपको हम एक उदाहरण से समझाते है की जीमेल क्या है, पहले के समय में अगर आप बात तब की करेंगे जब जीमेल की खोज नहीं हुई थी उस वक्त लोग संदेश को भेजने के लीजिए भौतिक चीज़ो का उपयोग करते थे जैसे अगर आपको अपने मित्र के पास या फिर आपको अपने परिवार में किसी को कुछ संदेश भेजना होता था तब हम पत्र लिखते थे, और फिर हम उस पत्र को अपने डाक घर में जमा कर के आते थे फिर डाकिया हमारे दिए हुई पते पर हमारे पत्र को लेकर जाता था उस में बहुत सारा समय लगता था तब जाके वह पत्र हमारे परिवार के लोगो तक या फिर हमारे दोस्तों तक पहुंच पता था। इसमें काम से काम दो से तीन दिन या फिर उससे ऊपर भी लग जाता था। इसी को मध्य नजर रखते हुई जीमेल की खोज की गई जिससे की लोगो को सन्देश पहुंचाने में ज्यादा समय न लग पाए।

ईमेल और जीमेल का खोज कब किया गया।

वैसे तो ईमेल की खोज Ray Tomlinson को ईमेल के आविष्कारक के रूप में श्रेय दिया जाता है; सं1 9 71 में, उन्होंने उपयोगकर्ता नाम को गंतव्य सर्वर से जोड़ने के लिए @ साइन का उपयोग करके, ARPANET में विभिन्न Host पर उपयोगकर्ताओं के बीच मेल भेजने में सक्षम पहला सिस्टम को विकसित किया।1970 के दशक के मध्य तक, ईमेल के रूप में इसे मान्यता दिया गया था।

जीमेल का खोज १९९०स के दसक में किया गया इसपर बहुत दिन से काम किया जा रहा था लेकिन सं अगस्त २००१ में इसको गूगल द्वारा लिया गया था। और

जीमेल का खोज किसने किया था।

जीमेल का खोज एक कॉलेज में पढ़ रहे बिद्यार्थी ने किया था जिसका नाम था Paul Buchheit जिस समय हॉटमेल नहीं आया था उसी टाइम से जीमेल पे काम किया जा रहा था ये बिचार सबसे पहले Paul Buchheit के मन में आया था की क्यों ना हम लोग वेब आधारित मेल को खोजा जाये जिससे की लोगो को सन्देश भेजने में ज्यादा परेशानियो का सामना ना करना परे। फिर Paul Buchheit के के करी मेहनत के बाढ़ इसको बांया गया , Paul Buchheit बिद्यार्थी होने के साथ साथ वो एक अच्छा डेवलपर भी था

जीमेल तथा ईमेल में अकाउंट कैसे बनाये।

ईमेल पे अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको जीमे। कॉम पे जाना होगा, फिर वहाँ पे आपको अपने फोटोज वाले आइकॉन पे क्लिक करके ऐड ानोथेर अकाउंट पे क्लिक करना है फिर आपके सामने एक तप ओपन होगा क्रिएट अकाउंट का वहाँ पे आपको क्लिक करना होगा और फिर दिए गए विकल्प पे आपको अपनी जानकारी भरनी होगी फिर आपका अकाउंट बन जायेगा।

जीमेल से संदेश कैसे भेजे।

जीमेल से संदेह भेजना बहुत आसान है इसके लिए आपको जीमे। कॉम पे जाके अपने अकाउंट को खोलना होगा उसके लिए आपको अपनी उसेरिड और पासवर्ड डालनी होगी फिर आपका जीमेल ओपन होगा तब आपको आपके बाये साइड के कार्नर पे कंपोज़ का बिकल्प मिलेगा उसपे आपको क्लिक करना है फिर आपके सामने एक नया टैब खुलेगा जिसमे लिखा होगा TO और subject TO वाले बिकल्प में आपको जिसके सन्देश भेजना है उसका ईमेल ईद देना है फिर आप सब्जेक्ट में आप अपने संदेह का शीर्षक लिख सकते है और निचे खली स्थान में आपको सन्देश लिखना है जिसे आप भेजना चाहते है, इस बिधि का उपयोग करके आप जीमेल पे किसी को भी मैसेज भेज सकते है।

ईमेल तथा जीमेल में क्या अंतर है।

ईमेल और जीमेल लगभग सामान है ईमेल को हम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कहते है जिससे की आप इंटरनेट की मदद से आप लोगो तक सन्देश भेजते है, उदाहरण के लिए आप हॉटमेल, याहू मेल, जोहो मेल, और भी बहुत साडी कंपनी है जो आपको ईमेल फ्री मैं प्रदान करती है,
जीमेल, जीमेल भी एक इलेक्ट्रॉनिक मेल है लेकिन यह एक गूगल की सेवाएं है इसीलिए इसका नाम जीमेल रखा गया है इससे भी हम उसी काम को करते है जिससे की हम बाकि ईमेल के साथ करते है, लगभग सारी ईमेल और जीमेल की सेवाएं सामान है लेकिन कुछ – कुछ सेवाएं आपको थोड़ी अलग लगेगी जैसे की जीमेल हमें 15GB भंडारण का सेवाएं देती उसके बाढ़ आपको इसके भंडारण को खरीदना होगा है उसी प्रकार सभी कंपनी का अलग – अलग नियम है जिसका हमे पालन करना परता है।

ईमेल तथा जीमेल के फायदे क्या है।

ईमेल और जीमेल दोनों को बहुत सरे फायदे है, आप जीमेल से लोगो से बात कर सकते है,
आप ईमेल का उपयोग कर किसी को भी तुरंत सन्देश भेज सकते है,
ईमेल का दैनिक जीवन में बहुत सारी उपयोग है, ईमेल से आपके समय का बचाव होता है,
ईमेल एक एईसी सेवा है जिसका उपयोग कर के आप अपनी गोपनीयता बातो को कर सकते है
और सबसे अच्छी फ़ायदा यह है की ईमेल से हमे कोई पैसा नहीं लगता है ये बिलकुल मुफ्त है
ईमेल का उपयोग कर के आप किसी भी फाइल को जैसे पीडीऍफ़ जपेग पंग वर्ड इत्यादि को आप किसी को भी भेज सकते है।
ईमेल से आपको जल्दी से प्रतिक्रिया मिलता पल भर में आप ढेरो सारी बाते किसी से भी कर सकते है

About hindiforest

Check Also

कोरलड्रॉ क्या है तथा इसके क्या उपयोग है।

मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको कोरेलड्रा के बारे में जानकारी देंगे। कोरेलड्रा एक वेक्टर …

Leave a Reply