Boya BYM1 Mic क्या है और ब्लॉग्गिंग के लिए ये क्यों जरूरी है।

नमस्ते दोस्तों आज के इस लेख में हम बोया के ओम्नीडायरेक्शनल लेवलियर Mic के बारे में बात करेंगे।
तो चलिए शुरू करते है। सबसे पहले हम ये जान लेते है की MIC होता क्या है, आमतौर पे आपने देखा होगा आप अपने मोबाइल कंप्यूटर में हैडफ़ोन का उपयोग करते है उसके अंडर लगी हुई उपकरण जिससे की हम एक दूसरे से बात कर पाते है उसको हम MIC कहते ये बहुत प्रकार के होते है, जैसे की हैडफ़ोन में लगे हुई MIC और आपने बारे से बारे सिंगर के गाने को सुना होगा वह भी MIC का ही उपयोग किया जाता है, लेकिन अगर हम उन MIC की बात करे तो वो बहुत मेहंगा आता है यदि आपकी आय उतनी है तो आप उसको खरीद सकते है, लेकिन अगर आप हैडफ़ोन के MIC को खरीदना चाहते है तो उसमे आपको कठिनाइयों दिखने को मिल सकती है जैसे की उनकी आवाज दूसरे MIC के तुलना में अच्छी नहीं होती है, तो हम आज आपको इसी के सन्दर्भ में बात करेंगे यदि आप एक यूटूबेर है या फिर आप ब्लॉग्गिंग के छेत्र में अपने Carrier को आगे बढ़ाना कहते है तो आपको कौन सा MIC लेना चाहिए,

यूट्यूब ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे अच्छा MIC कौन सा होता है।

वैसे तो मार्केट में आपको बहुत सारी MIC देखने को मिल जायेगा, जैसे की (Maono AU USB क्लिप ऑन Lavalier माइक्रोफ़ोन), (Maono AU-400 लवेलियर माइक्रोफ़ोन), (BOYA by-MM 1 यूनिवर्सल कार्डियोड शॉटगन माइक्रोफ़ोन) और ढेरो सारी MIC मिल जाएगी लेकिन मैं इनसब में आपको सबसे अच्छा जो की मार्केट में अभी तक सबसे जायदा लोग उपयोग कर रहे है, (Boya BYM1 ओम्नीडायरेक्शनल लेवलियर कंडेंसर माइक्रोफ़ोन 20 ft ऑडियो केबल के साथ) इसका कीमत बहुत कम है और इसको बहुत से लोग उपयोग में ले रहे है, अगर हम BOYA MIC की बात करे तो जितने भी यूटूबेर है, वो अपने सुरुवात के दिनों में इस MIC का ही उपयोग करते है,

Boya Mic के लेने के क्या फायदे है 

अगर हम Boya Mic की बात करे तो इसमें आपको बहुत सरे फायदे देखने को मिल जायेगे सबसे पहले BOYA MIC दूसरे MIC के मुकाबले बहुत सस्ते दामों पे आपको मिल जायेगा, इस MIC की आवाज़ की गुणवत्ता बहुत ज्यादा है, ये लोगो में बहुत लोकप्रिय है, Millions लोग इस MIC को अब तक खरीद चुके है, जितने भी ब्लॉगर है सुरुवात के दिनों में Boya Mic का ही उपयोग करते है, अगर हम बात Boya MIc की करे तो अभी भी बहुत से लोकप्रिय यूटूबेर अब तक इस Mic का उपयोग कर रहे है, क्योंकी इसका रखरखाव करना बहुत आसान है, इसकी बैटरी बहुत टिकाऊ होती है यदि आप एक बार आप इसको खरीदते है तो आपको महीनो तक इसमें बैटरी लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, और इसकी बैटरी बहुत काम कीमत पे मिलती है, Boya mic लेने के एक और फायदे है इस mic में noise रिमूवल देखने को मिल जायेगा यदि आप अपने कमरे में वीडियो बना रहे है और आपकी पंखा चल रहा है तो इस Boya Mic की खूबी है की आपके पंखे की आवाज को ये रिमूव कर देता है और आपके आवाज को बेहतर बना देता है,

Boya Mic का उपयोग हम कहा, कहा करते है।

आमतौर पे Boya Mic का उपयोग आप यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कर सकते है वैसे तो इसका उपयोग आप बहुत सारी गजह पे कर सकते है जैसे की आपको अगर ऑनलाइन गेमिंग करनी है और आप चाहते है आपकी आवाज अच्छी आये तो आप इसका उपयोग कर सकते है, यदि आप बाहर कही वीडियो को शूट करने जाते है तो आप इसका उपयोग कर सकते है, आप इसका उपयोग किसी इवेंट में भी कर सकते है और यदि आप moto ब्लॉग्गिंग कर रहे है और जब आप बाइक को चला रहे है तब ये Boya Mic आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा क्युकी इसकी गुणवत्ता है ये आपके बाहरी आवाज को हटा देगा और आपके असली आवाज के गुणवत्ता को बढ़ा देगा।

Boya Mic को हम कहा से खरीद सकते है।

Boya Mic को आप Amazon, Flipkart या फिर और भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकते है, ये आपके लोकल मार्केट में ज्यादा तर नहीं मिलेगा अगर आप बारे शहर में रहते जैसे की दिल्ली, मुंबई, और भी बारे शहर वह के लोकप्रिय मार्केट में आपको देखने को मिल जायेगा लेकिन ज्यादातर लोग Amazon और flipkart से ही इसको खरीदते है, इसका डुबलीकेट भी है मार्केट में जो की Boya Mic को कॉपी कर के बनाया गया है तो आपको इनसब से सतर्क होक खरीदना पड़ेगा, आप बिलकुल नहीं पेहचान पाइयेगा की ये वास्तविक Boya Mic है या Dublicate इन सब से बचने के लिए आप Amazon का सहारा ले सकते है या फिर आप हमारे दिए हुई लिंक पे जेक इसको आप खरीद सकते है।

Boya Mic

Buy Now Boya Mic Click now

Boya Mic का मार्केट review क्या है।

Boya mic का मार्केट review बहुत अच्छा, गूगल ने इसे अबतक मार्केट के हिसाब से 4star रेटिंग दिया है, अगर हम Amazon की बात करे तो Amazon पे अबतक 38000 लोगो ने इस्पे अपना बिचार डाला है जिसके हिसाब ने Amazon ने इसे 5 में से 4star रेटिंग दिया है।

Boya mic की पूरी जानकारी क्या है।

Boya BYM1 Omnidirectional Levellayer Condenser Microphone with 20 ft Audio Cable (Black), Black

Brand Boya
Colour Black
connector 3.5 mm Jack
connectivity technology Auxiliary
source of energy Battery Powered

About this item

  • Clip-on Mic for Smartphones, DSLR, Camcorders, Audio Recorders, PC and more.
  • omni directional condenser microphone
  • This high quality condenser is ideal for video use
  • low handling noise

Additional Information

About hindiforest

Check Also

राज्यपाल: कार्य और बिशेषता

राज्यपाल: कार्य और बिशेषता

नाममात्र के कार्यपालिका प्रमुख आम तौर पर प्रत्येक राज्य का अपना एक राज्यपाल होता है, …

Leave a Reply