Xampp एक प्रकार का लोकल सर्वर है जिसके मदद से आप अपने लैपटॉप को लोकल सर्वर बना सकते है जिसके उपयोग से आप अपने वेबसाइट को ऑनलाइन इंटरनेट पे लाइव तो नहीं कर सकते लेकिन इसके उपयोग से आप लोकल होस्ट सर्वर पे अपने लाइव वेबसाइट के जैसे प्रारूप दे सकते है जितनी भी वर्डप्रेस वेबसाइट है वो सबसे पहले लोकल सर्वर पे ही बनाया जाता है उसके बढ़ जब ये बन जाता है तब इसको लाइव किया जाता है। जो की Xampp के मदद से करते है। Xampp का काम ही यही है आपके कंप्यूटर तथा डेस्कटॉप पे लोकल सर्वर में कन्वर्ट करना उसके लिए Xampp का एक एप्लीकेशन आता जिसको आपको अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा इसके लिए आप Xampp के ओरिजिनल वेबसाइट पे जा के आप वह से आप इसे इनस्टॉल कर सकते है। आप इस लिंक पे जा क्लिक कर के भी इसे इनसरल्ल आकर सकते है। (डाउनलोड सम्प्प)
Xampp का उपयोग ज्यादातर कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के लिया किया जाता है जैसे की WordPress, Joomla! CMS Made सिंपल Drupal, MediaWiki, PrestaShop, Moodle, OwnCloud, SugarCRM, Magento, Zurmo, TestLink, DokuWiki, Osclass, phpBB, ProcessWire, SuiteCRM, EspoCRM, AbanteCart, MODX, Mahara, Mautic, MyBB, OrangeHRM, OpenCart, TYPO3 इनसब एप्लीकेशन के लिए किया जाता है। ये सारे एप्लीकेशन वेबसाइट बनाने के काम आते है इनमे से सबसे ज्यादा वर्डप्रेस का उसे किया जाता है क्यों की ये विश्वासतर पे प्रसिद्ध है। सम्प्प प्रत्येक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आता यदि आप विंडोज उसे कर रहे है तो आप इसे अपने लैपटॉप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है जैसे की यदि आपका सिस्टम ६४ बिट है तो आप सम्प्प ६४ बिट डाउनलोड करे और अगर आपका कंप्यूटर ३२ बिट है तो ३२बित डाउनलोड कर सकते है। इसी प्रकार यदि आप ओस उसे कर रहे है तो आप ओस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। इसी प्रकार यदि आप अपने कंप्यूटर में क्लिनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग कर रहे है तो आप इसे क्लिनिक्स वाला उसे कर सकते है।
Xampp को कैसे इन्टॉल करे।
Xampp को इनस्टॉल करना आसान है इसके लिए आपको Xampp पे अपने माउस पे राइट क्लिक करके रन अस आदिमिनिस्टर करना होगा तब आपको इनस्टॉल सम्प पे लेफ्ट क्लिक करना है उसके बाद आपको सारे ऑप्शन पे टिक मार्क करना है उसके बाद आपको फोल्डर लोकेशन को साझा करना है की आपका जो सम्प्प है जहा पे आप जेक अपने वेबसाइट को मैनेज करोगे उस फोल्डर के लोकेशन को साझा करना है और नेक्स्ट पे क्लिक करना है तब जेक सम्प्प आपके फोल्डर में इनस्टॉल हो जायेगा। आप इसके लिए यूट्यूब पे कुछ वीडियो भी देख सकते है जिसके मदद से आप उसका उसे कर सकते है।
Note: याद रहे Xampp के फोल्डर एक हटदॉस का फोल्डर बना होता है उसके अंदर फोल्डर बना के यानि की आपको जिसभी नाम का वेबसाइट बनानी है उस नाम की आप फोल्डर बना सकते है।