मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना बिहार क्या हैं।
मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना बिहार क्या हैं।
मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना इसके अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा एक योजना लाया गया है जिसके अंतर्गत अगर आपके घर में अथवा आपके परिवार में बालिका यानि लड़की का जन्म होता है तो बिहार सरकार आपको ५००० रूपया तक प्रदान दे सकती है । अगर आप एक लड़की है और आप अविवाहित है और आपने दसवीं की कक्षा को पास कर लिया है तो आपको मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना के अंतर्गत बिहार सरकार आपको १०००० रूपया का सहयोग प्रदान करेगी। और अगर आपने फिर से बारवी की कक्षा को पास कर लिया है तो आपको बिहार सरकार फिर से २५००० रुपया तक प्रदान करेगी और अगर आपने फिर से सनातक की परीक्षा को पास कर लिया है तो आपको बिहार सरकार फिर से इस योजना के अंतर्गत ५०००० रूपया तक प्रदान करेगी।
ये योजना बिहार सरकार के द्वारा एक परिवार में सिर्फ दो लड़कियो या फिर दो बलिको के लिए ही मान्य है। इस योजना के अंतर्गत करीब ढेड़ करोड़ लड़कियो को लाभ मिलेगा
मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना बिहार के का मुख्य उद्देसय।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य में कन्या को बढ़ावा देना है, आज के इस समय में भ्रूण हत्या काफी बढ़ गया है हमारे समाज इसकी जनसँख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है लोग बेटे के जनम पे खुश हो रहे है और वही अगर लड़की जनम होती है तो इसको वो माँ के गर्व में ही मार डालते है जिसको है, (भ्रूण हत्या बोलते है) इस योजना के अंतर्गत लडकियो के शिक्षा को बढ़ावा देना है , और बालिका या फिर लडकियो को अपने समाज में आतम निर्भर बनाने के लिए उसे अपने पैरो पर खरा करने के लिए और भी कई, इसी को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को लाया हैं।
मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना बिहार के लाभ।
मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना बिहार के कई लाभ इस प्रकार हैं।
- मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना बिहार इससे बिहार के लडकियो के जीवन स्तर में बढ़ोतरी मिलेगा।
- इस योजना से लडकियो में पढ़ने के लिए ललक पैदा होगा।
- गरीब स्तर के बेटियों को बढ़ावा मिलेगा जिनकी लडकिया पैसे की वजह से नहीं पढ़ पा रही थी उनमे भी पढ़ने की ललक पैदा होगा
- इस योजना के अंतर्गत लोगो में समानता का अधिकार आएगा लोग लडकियो और लडको में मतभेद नहीं करेंगे।
- इस योजना के अंतर्गत लडकियो के माता पिता को आर्थिक रूप से सहयोग मिलेगा जिनका उपयोग वह अपने बेटियों के लिए कर सकते है
- सबसे ज्यादा लोगो में जागरूकता पैदा होगा लोग अपने बेटी को घर से बाहर निकलने के लिए प्रोत्शाहित करेंगे। इस योजना से कभी लडकिया माता और पिता बोझ नहीं लगेगी।
- इस योजना के से लोगो के मन और हमारे समाज में एक सन्देश जायेगा की सरकार कैसे लडकियो की मदद कर रही है इससे लोगो का बिचार बदलेगा और हमारे समाज में परिवर्तन आएग।
अगर आपने भी दशवी, बारहवीं या फिर सनातक की कक्षा को पास कर लिया हैं तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है
आप इस लिंक पे क्लिक करे Link