मापन एवं मात्रक |

  • किसी दी गई राशि को इसके मात्रक से तुलना करने की क्रिया को मापन कहते है।
  • मात्रक दो होते हैं (1) मूल मात्रक और (2) व्युत्पन्न मात्रक ।
  • मूल मात्रकों की संख्या सात है ।
  • उपर्युक्त सात मूल राशियों (लम्बाई, द्रव्यमान, समय, वैद्युत धारा, ताप, ज्योति-तीव्रता तथा पदार्थ की मात्रा) के मात्रकों पर आधारित मात्रक पद्वति को अन्तर्राष्ट्रीय मात्रक पद्धति कहते है।

मूल मात्रक

राशि मात्रक
1. लम्बाई (दूरी) मीटर
2. द्रव्यमान किग्रा
3. समय सेकेण्ड
4. ताप कैल्विन
5. विधुत धारा एम्पियर
6. ज्योति तीव्रता कैन्डिला
7. पदार्थ की मात्रा मोल

पूरक मूल मात्रकों की संख्या 2 है।

  1. कोण                  रेडियन
  2. घन कोण              स्टेरेडियन

व्युत्पन्न मात्रक

ऐसे मात्रक जिनकी उत्पत्ति मूल मात्रकों से होती व्युत्पन्न मात्रक कहलाते है।

व्युत्पन्न मात्रक एवं उनके प्रतीक

भौतिक राशि मात्रक
1. आवृत्ति हर्ट्ज
2. दाब, प्रतिबल पास्कल
3. बल न्यूटन
4. ऊष्मा, कार्य, ऊर्जा जूल
5. शक्ति वॉट
6. विभवांतर, विद्युत विभव वोल्ट
7. विद्युत आवेश कूलॉम
8. ज्योति तीव्रता कैंडेला
9. विद्युत धारिता फैराडे
10. चालकता सीमेन्स
11. चुंबकीय प्रेरण टेस्ला
12. चुंबकीय फ्लक्स वेबर
13. ज्योति फ्लक्स ल्यूमेन
14. प्रदीप्त घनत्व लक्स
15. रेडियोधर्मिता बेक्यूरल
16. जड़त्व आघूर्ण कि.ग्रा. वर्ग मीटर
17. संवेग कि.ग्रा मीटर / सेकेंड
18. श्यानता गुणांक कि.ग्रा मीटर / सेकेंड
19. सांद्रता मोल / घन मीटर
20. घनत्व कि.ग्रा. / घन मीटर
21. त्वरण मीटर / वर्ग सेकेंड
22. कोणीय वेग रेडियन / सेकेंड
23. वेग मीटर / सेकेंड
24. आयतन घन मीटर
25. क्षेत्रफल वर्ग मीटर

About hindiforest

Check Also

Illustrator क्या है तथा इसके क्या उपयोग है।

प्यारे दोस्तों हम आपको Illustrator के बारे में ज्ञान देंगे जिससे की आप ये समझ …

Leave a Reply