डोमेन क्या है और इसका क्या उपयोग है.

डोमेन क्या है और इसका क्या उपयोग है.

तो दोस्तों आज हम बताएँगे की डोमेन क्या होता है और इसका क्या उपयोग है डोमेन को अगर आप आम भाषा में कहेंगे तो तो जैसे आपको भारत में रहने के लिए एक पहचानपत्र बनाने की आवश्कता होती है। उसी प्रकार आपको ऑनलाइन अपनी पहचान बनाने के लिए डोमेन की आवश्कता होती है। जिसके द्वारा आप वेब के दुनिया में अपनी पहचान बना सकते है वो चाहे आप ऑनलाइन दुकान खोलकर कर तथा अन्य किसी भी काम को कर के।

डोमेन के फायदे क्या है।

डोमेन के कई फायदे है या फिर आप ये भी बोल सकते है डोमेन से आप अपने मुताबिक ऑनलाइन की दुनिया में कुछ भी कर सकते है।
डोमेन से आप ऑनलाइन अपनी दुकान खोल सकते है, डोमेन से आप अपनी पहचान बना सकते है। डोमेन के उपयोग से आप घर बैठे किसी भी सूचना को कही भी भेज सकते है।

डोमेन के उपयोग से आप बरे से बड़े व्यवसाई को बना सकते है

आज अमेजन दुनिया का सबसे ज्यादा उत्पाद बेचने वाला कंपनी है क्या आपको पता है अमेजन ने अपनी कंपनी को सिर्फ एक ऑनलाइन डोमेन से सुरूवात किया था ।

डोमेन को पूरे संसार में डोमेन के एक नाम को कोई एक ही इंसान या फिर एक समुदाय ही खरीद सकता है जैसे की अगर मेरी वेबसाइट का नाम है हिंडीफोरेस्ट.काम अगर इसे मैने अपने नाम का रजिस्टर करवा लिया है तो अब इसको यानी हिंडीफोरेस्ट.काम को कोई और नहीं रजिस्टर करवा सकता है।

हां वही दूसरी तरफ इसके समान आपको और भी नाम मिलेगा जैसे की hindiforest.net। hindiforest.in। hindiforest.co.in। ईन सब का आप उपयोग कर सकते है
वैसे डोमेन के भी अपने पहचान होते है जैसे .com जिसको की हम सबसे ऊपर का दर्जा देते है इसका महत्व ज्यादा रहता है किसी और के मुकाबले इसे आप इसे कमर्शियल डोमेन कह सकते है इसका उपयोग ज्यादातर व्यवसाई तथा किसी संगठन के लिए किया जाता है आप भी इसका उपयोग कर सकते है.
उसके बाद आता है .net जिसका मतलब होता है नेटवर्क यानी ऑनलाइन पे आप अपना कुछ करना चाहते है आप पास भौतिक रूप से नही आप डिजिटल रूप से लोगो के साथ अपनी उत्पाद को शेयर करना चाहते है।। net का मतलब ये नेटवर्क सब्द के अंतर्गत ले लिया गया है जिसका छोटा ना। नेट रखा गया है।
उसके बाद आता है .in ये आपके देश की पहचान को बढ़ाता है .in यानी की इसको लेने से लोगो तक ये संदेश जाता है की ये डोमेन प्रॉपर रूप से भारत देश का है। इसका उपयोग केवल हम भारतीय ही कर सकते है। इसको हमरे भारतीय सिवा कोई और नहीं पंजीकृत करवा सकता है।

उसके बाद आता है। info इसका मतलब होता है आप लोगो तक सुचना पहुंचना इसको इंग्लिश के शब्द Information से लिया गया गया इसी इनफार्मेशन को छोटा नाम दिया गया है। info इसको लेने से पहले आपको ये जानना बहुत जरुरी है की इसका उपयोग आप लोगो तक सुचना या फिर सन्देश प्रदान कर रहे है।
,live इसका उपयोग हम लोग किसी भी इवेंट या फिर किसी भी चीज़ों को लाइव करने के लिए करते है जैसे अभी अगर कोई क्रिकेट मखेला जा रहा है यदि आपको उसको लाइव प्रसारित करना है तो आपके लिए। लाइव बहुइट अच्छा सावित होगा

About hindiforest

Check Also

कोरलड्रॉ क्या है तथा इसके क्या उपयोग है।

मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको कोरेलड्रा के बारे में जानकारी देंगे। कोरेलड्रा एक वेक्टर …

Leave a Reply