अपने वेबसाइट के लिए मुफ्त में इमेज और वीडियो कैसे डाउनलोड करे।

अपने वेबसाइट के लिए मुफ्त में इमेज और वीडियो कैसे डाउनलोड करे।

1 Pixabay.com इस वेबसाइट के मदद से आप किसी भी व्यावसायिक इमेज को डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको कोई सा भी पैसा नहीं देना होगा। यहाँ से आप फ्री में अपने ब्लॉग तथा कंपनी के लिए वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

2 Unsplash.com इस वेबसाइट के जरिये भी आप किसी भी ब्लॉग या फिर आप अपने कंपनी के लिए इमेज को डाउनलोड कर सकते है, यदि आपका बदले में अगर इस वेबसाइट या फिर जिस इमेज को आपने डाउनलोड किया है उसके मालिक को कुछ चंदा(डोनेशन) दे सकते है। और यदि आपके पास कोई इमेज है जिसे आप लोगो तक उसे साझा करना चाहते है तो आप अपने इमेज को यहाँ पे अपलोड कर सकते है इसके लिए आपको जो लोग आपकी इमेज को डाउनलोड करेगा अगर उसकी इच्छा है आपको कुछ डोनेशन देने की तो आपको वो दे सकते है।

3  freepik.com इस वेबसाइट के जरिये आप ग्राफ़िक्स से रिलेटेड किसी भी इमेज को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है यदि आप एक ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर है और आपको इमेज डाउनलोड करने में प्रोब्लेम्स आती है तो आप इस वेबसाइट के सहारे बहुत अच्छा सा कंटेंट डाउनलोड सकते है यहाँ पे आपको बिभिन्न प्रकार की सेवाएं देखने को मिल सकती है। जैसे की ईपीएस इलस्ट्रेटर फोटोशॉप ये साडी ओपन फाइल आपको अच्छे कंटेंट के साथ मिल जाएगी। यहाँ से आप हर एक क्षेत्र के लिए अपने मुताबिक सामग्री को ढूंढ सकते है। यदि आप एक अच्छे ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर है और वीडियो एडिशर्स या फिर आप फोटोग्राफर है तो आप अपने सामग्री को यहाँ पे अपलोड कर के यहाँ से अच्छा पैसा कमा सकते है।

3 pixels..com इस वेबसाइट के जरिये भी आप से अच्छे इमेज तथा वीडियो को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको किसी को भी पैसा नहीं देना होगा यदि आप चाहते है की हम चंदे के रूप में कुछ दान करे तो आप इमेज जिन्होंने उसको अपलोड किया है उन्हें आप चंदा दे सकते है। और यदि आप एक फोटोग्राफर है और चाहते है कुछ कमाना तो आप यहाँ पे अपनी इमेज को अपलोड कर के आप लोगो से चंदे के रूप में कमा सकते है।

About hindiforest

Check Also

कोरलड्रॉ क्या है तथा इसके क्या उपयोग है।

मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको कोरेलड्रा के बारे में जानकारी देंगे। कोरेलड्रा एक वेक्टर …

Leave a Reply