आज हम लोग जानेंगे की ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर क्या होता है। और इनका कर्रिएर कैसे होता है, और इसमें क्या future है, तो चलिए आज हम आपको बताएँगे इसके बारे में, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर एक डिज़ाइनर होता है जो की डिज़ाइन बना के लोगो को अपने और आकर्षित करता है यानि की अपने बनाये हुए कंटेंट या पोस्ट से लोगो आकर्षित करता है, आमतौर पे ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर का हर एक कंपनी में उपयोग होता आज के इस आधुनिक ज़माने में हर कोई डिजिटल हो रहा हर कोई ऑनलाइन सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा है, जहा पे आपको बिभिन्न प्रकार का इमेज या फिर पोस्ट जैसे की कुछ उदाहरण के तौर पे ___ ये देखने को मिल जायेगा ये सरे ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर के द्वारा ही बनाया जाता है, और इसको बनाके उसके बढ़ सोशल मीडिया पे डाला जाता है, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर बनने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी होना बहुत ही आवशयक है, जैसे की कंप्यूटर क्या होता है, कम्पुयटर क्या काम करती है, ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है, इसको कैसे ऑपरेट किया जाता है, मूल रूप से आज के इस समय में ज्यादातर लोग Windows ऑपरेटिंग सिस्टम की उपयोग करते है तो आपको कंप्यूटर के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम जो की विंडोज डाला होता है आपको उसकी ज्ञान आवशयक होनी चाहिए, और सॉफ्टवेयर कैसे काम करता ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर के उपयोग में आने वाले सॉफ्टवेयर को कैसे आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है, क्युकी ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर के उपयोग में आने वाला सॉफ्टवेयर फ्री नहीं होता है लेकिन इंटरनेट पे ये आपको फ्री में उपलब्ध हो जायेगा, तो इसके लिए आपको ये जानकारी आवशयक है की आप इन सॉफ्टवेयर को कैसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
आपके मन में ये सवाल आ रही होगी की ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर के लिए कौन कौन से सॉफ्टवेयर आती है, तो चलिए जानते है एक ग्राफोक्स डेसिंगेर कौन से सॉफ्टवेयर का उपयोग कर के अपने डिज़ाइन को बनता है। ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर के लिए जो सॉफ्टवेयर होता वो है सबसे पहले Photoshop जो की दुनिया सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है इसकी जानकारी हर एक लोगो को होनी चाहिए क्यों की इसके उपयोग से आप अपने किसी भी फोटोज को अच्छे से edit कर सकते है और उसको कैसा भी रूप में ढाल सकते सकते है जैसे की उदाहरण के लिए____ये एक सुरुवाती सॉफ्टवेयर है जब आप किसी इंस्टिट्यूट में जाता है ग्राफ़िक्स डिज़ाइन को सिखने के लिए तो वह पे सबसे पहले आपको फोटोशॉप के बारे में जानकारी दिया जाता है, इसके बढ़ आती Illustrator ये एक वेक्टर सॉफ्टवेयर है जिसके मदद से आप किसी भी कंपनी के लिए लोगो या फॉर विजिटिंग कार्ड और भी बहुइट कुछ बना सकते है जैसे की कंपनी का प्रमोशन के लिए पोस्ट बनाना हो या फॉर सोशल मीडिया के लिए आपको पोस्ट बनाना पर जाये। Illustrator से आप और भी बहुत प्रकार के काम को कर सकते है जैसे की उदाहरण के लिए_______ ये सरे काम आप illustrator से कर सकते है, Photoshop और illustrator दुनिया भर में चलने वाला सॉफ्टवेयर है इसका उपयोग दुनिया के हर एक गजह यानि की हर कंपनी में या फिर पर्सनल उपयोग के लिए होता है, इसके बढ़ आती है indesign ये भी ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर के उपयोग में आने वाली सॉफ्टवेयर है इसका उपयोग करके हम बिभिन्न प्रकार के किताब को डिज़ाइन कर सकते है, आपको यद् होगा जब आप स्कूल में होते थे उस वक़्त आप अपने बास्ते में ढेरो सारी किताब को लेकर जाते थे क्या आपको पता है उस किताब को किसने डिज़ाइन किया होगा और किस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर के उस किताब को बनाया गया होगा अगर नहीं तो जान लीजिये ये सरे INdesign सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिज़ाइन कर के बनाया गया होग। क्युकी indesign में ही हम किताब का डिज़ाइन बनाते है, Indesign के द्वारा बनाये गए कुछ डिज़ाइन इस प्रकार है उदाहरण के लिए_______ इसके बाद आता है coreldraw ये एक ताकतवर सॉफ्टवेयर है जो की एक वेक्टर सॉफ्टवेयर ये illustrator के जैसा ही काम करता परन्तु फर्क सिर्फ इतना है दोनों सॉफ्टवेयर के आइकॉन में आपको बदलाव देखने को मिलेगा Coreldraw किसी और कंपनी ने बनाया है वही Illustrator Photoshop indesign इसको adobe के कंपनी ने बनाया जो की आमतौर पे ग्राफ़िक्स के लिए उपयोग में लिया जाता है।
ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर कोर्स करके लिया आपकी qualification क्या होनी चाहिए।
ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर बनने के लिए आपको कम से कम 10th पास तो होना ही चाहिए क्युकी जब आप किसी institute में जब एडमिशन लेने जायेंगे तो वहा पे आपको 10th का डिग्री देना ही होगा उसी के आधार पे आपका एडमिशन होगा। अगर अप्प 12th पास है या फिर आप उससे भी ऊपर की पढाई कर चुके है या कर रहे है तो आपके और भी अच्छा रहेगा।
Check Also
कोरलड्रॉ क्या है तथा इसके क्या उपयोग है।
मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको कोरेलड्रा के बारे में जानकारी देंगे। कोरेलड्रा एक वेक्टर …